कन्दमूलफलैर्वन्यैर्मेध्यैर्वृत्तिं प्रकल्पयेत् ।
वसीत वल्कलं वासस्तृणपर्णाजिनानि वा ॥ २ ॥
अनुवाद
वनप्रस्थ आश्रम अपनाने के बाद मनुष्य को अपना भरण-पोषण जंगल में उगने वाली शुद्ध जड़ों और फलों को खाकर करना चाहिए। वे पेड़ की छाल, घास, पत्तियों या जानवरों की खाल से बने कपड़े पहने।