गूढश्चरसि भूतात्मा भूतानां भूतभावन ।
न त्वां पश्यन्ति भूतानि पश्यन्तं मोहितानि ते ॥ ४ ॥
अनुवाद
हे मेरे पालनहार प्रभु, आप सभी जीवों की आत्मा हैं, परन्तु आप गुप्त रहते हैं। इस प्रकार, आपके द्वारा मोहित होकर जीव आपको नहीं देख पाते, जबकि आप उन्हें देखते रहते हैं।