एतावान् योग आदिष्टो मच्छिष्यै: सनकादिभि: ।
सर्वतो मन आकृष्य मय्यद्धावेश्यते यथा ॥ १४ ॥
अनुवाद
सनक कुमार आदि मेरे भक्तों ने जो वास्तविक योग-पद्धति सिखाई है, वह इतनी ही है कि मनुष्य को चाहिए कि वह मन को अन्य सारी वस्तुओं से हटाकर सीधे और उचित ढंग से उसे मुझ में लीन कर दे।