यं न योगेन साङ्ख्येन दानव्रततपोऽध्वरै: ।
व्याख्यास्वाध्यायसन्न्यासै: प्राप्नुयाद् यत्नवानपि ॥ ९ ॥
अनुवाद
कठिन योग पद्धतियों का अभ्यास, दार्शनिक विचार-विमर्श, दान, व्रत-उपवास, तप-तपस्या, अनुष्ठान और यज्ञ, दूसरों को वैदिक मंत्र सिखाना, स्वयं वेदों का अध्ययन करना और संन्यास का जीवन बिताना - ये सभी बड़े प्रयास हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी मनुष्य मुझे प्राप्त नहीं कर सकता।