जब कृष्ण और बलराम अपने पैरों के बल व्रजभूमि में गाय के गोबर और पेशाब से बनी कीचड़ वाली जगहों में रेंगते थे, तो उनका रेंगना सांपों के रेंगने जैसा लगता था और उनके पैरों में बंधे घुंघरूओं की खनक बहुत ही मनमोहक लगती थी। वे दूसरे लोगों के घुंघरूओं की आवाज़ सुनकर बहुत प्रसन्न होते थे और उनके पीछे-पीछे चल पड़ते थे, मानो वे अपनी माँ के पास जा रहे हों। परंतु जब वे देखते कि ये दूसरे लोग हैं, तो वे डर जाते थे और अपनी असली माताओं, यशोदा और रोहिणी, के पास लौट आते थे।