जब नंद महाराज ने गर्ग मुनि को अपने घर में देखा तो वे अति प्रसन्नता से दोनों हाथों को जोड़कर उनका स्वागत करते हुए खड़े हो गए। हालाँकि नंद महाराज गर्ग मुनि को अपनी आँखों से देख रहे थे, लेकिन वे जानते थे कि गर्ग मुनि कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, उन्हें वे अधोक्षज के रूप में मानते थे।