तद् देवदेव भवतश्चरणारविन्द-
सेवानुभावमिह पश्यतु लोक एष: ।
ये त्वां भजन्ति न भजन्त्युत वोभयेषां
निष्ठां प्रदर्शय विभो कुरुसृञ्जयानाम् ॥ ५ ॥
अनुवाद
अतः हे देवों के देव, इस धरती के लोग देख लें कि आपके चरणकमलों पर की गयी भक्ति कितनी शक्तिशाली है। हे सर्वशक्तिमान, आप उन्हें उन कुरुओं और श्रींजयों की स्थिति दिखाएँ, जो आपकी पूजा करते हैं और उनकी भी स्थिति दिखाएँ जो पूजा नहीं करते।