शुकदेव गोस्वामी ने कहा: जब भौम ने इन्द्र माता के कुंडलों के साथ साथ वरुण का छत्र और मंदरा पर्वत की चोटी पर स्थित देवताओं की क्रीड़ास्थली को चुरा लिया तो इन्द्र ने कृष्ण के पास जाकर इन दुष्कृत्यों की सूचना दी। तब भगवान अपनी पत्नी सत्यभामा को साथ लेकर गरुड़ पर सवार होकर प्राग्ज्योतिषपुर के लिए रवाना हो गए जो चारों ओर से पर्वतों, बिना पुरुषों के चलाए जाने वाले हथियारों, जल, अग्नि और वायु और मुर पाश तारों के अवरोधों से घिरा हुआ था।