दिष्टया भ्रात: प्रवयस इदानीमप्रजस्य ते ।
प्रजाशाया निवृत्तस्य प्रजा यत् समपद्यत ॥ २३ ॥
अनुवाद
मेरे भाई नंद महाराज, बुढ़ापे में तुम्हें पुत्र न होने के कारण तुम निराश हो चुके थे। इसलिए, अब जब तुम्हें पुत्र प्राप्त हो गया है, तो यह बहुत बड़े सौभाग्य का संकेत है।