एवं चेत्तर्हि भोजेन्द्र पुरग्रामव्रजादिषु ।
अनिर्दशान् निर्दशांश्च हनिष्यामोऽद्य वै शिशून् ॥ ३१ ॥
अनुवाद
हे भोजराज, यदि ऐसी स्थिति है तो हम आज से उन सारे बालकों को मार देंगे जिनका जन्म पिछले दस दिनों या उससे कुछ अधिक समय में गाँवों, नगरों और चरागाहों में हुआ है।