विरचिताभयं वृष्णिधूर्य ते
चरणमीयुषां संसृतेर्भयात् ।
करसरोरुहं कान्त कामदं
शिरसि धेहि न: श्रीकरग्रहम् ॥ ५ ॥
अनुवाद
हे वृष्णियों में श्रेष्ठ, लक्ष्मीजी का हाथ थामने वाला आपका कमल सा हाथ, भवसागर के भय से आपके चरणों में पहुँचने वालों को निडरता प्रदान करता है। हे प्यारे, वो इच्छापूर्ण करने वाला कमल हम पर रखें।