हे चूत, हे प्रियाल, हे सपोटा, हे आसन और कोविदार, हे जामुन, हे अर्जुन, हे बेल, बकुला और आम, हे कदंब और नारियल और यमुना किनारे रहने वाले अन्य पौधों और पेड़ों, जिन्होंने अपना जीवन दूसरों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया है, हम गोपियों के मन चुरा लिये गये हैं तो कृपया हमें बताइए कि कृष्ण कहाँ गए हैं।