सुंदर गोपियों ने कहा - हे सर्वशक्तिमान! आप इस तरह से निर्दयी होकर नहीं बोल सकते। जो भौतिक सुख को त्यागकर सिर्फ और सिर्फ आपके चरणों की भक्ति करना चाहती हैं, उन्हें ना ठुकराइये। हे जिद्दी! हमारे साथ वैसा ही प्रेम भाव रखें, जिस तरह से श्री नारायण अपने भक्तों से रखते हैं, जो कि मोक्ष/मुक्ति के लिए प्रयत्न करते हैं।