श्रीशुक उवाच
एवं सङ्कीर्तित: कृष्णो मघोना भगवानमुम् ।
मेघगम्भीरया वाचा प्रहसन्निदमब्रवीत् ॥ १४ ॥
अनुवाद
शुकदेव गोस्वामी ने कहा: इंद्र द्वारा स्तुति किए जाने पर पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण मुस्कुराए और फिर बादलों की गड़गड़ाहट जैसी गंभीर आवाज में उससे इस प्रकार बोले।