गाश्चारयन्तावविदूर ओदनं
रामाच्युतौ वो लषतो बुभुक्षितौ ।
तयोर्द्विजा ओदनमर्थिनोर्यदि
श्रद्धा च वो यच्छत धर्मवित्तमा: ॥ ७ ॥
अनुवाद
भगवान राम और भगवान अच्युत यहाँ से कुछ दूर अपनी गायों को चरा रहे हैं। वे भूखे हैं और चाहते हैं कि आप उन्हें अपने खाने में से कुछ दे दें। अतः हे ब्राह्मणो, धर्म के ज्ञाताओं में श्रेष्ठ, यदि आपकी श्रद्धा है तो उनके लिए कुछ भोजन निकाल दें।