हे परमेश्वर, पालन करते समय आप अनेक दिव्य अवतारों को प्रकट करते हैं जिनके शरीर प्रकृति के तीनों गुणों से परे हैं। इस प्रकार से प्रकट होने पर आप जीवों को सौभाग्य प्रदान करते हैं तथा उन्हें वैदिक अनुष्ठानों, योग, तपस्या, और ध्यान साधनाओं को निष्पादित करने की शिक्षा देते हैं। इस प्रकार से आपकी पूजा वैदिक विधियों के अनुसार की जाती है।