अत्यंत व्याकुल मन से उन साध्वी स्त्रियों ने अपने बच्चों को अपने सामने रखा और फिर समस्त प्राणियों के स्वामी के आगे भूमि पर लेटकर साष्टांग प्रणाम किया। वे अपने पापी पति के लिए मोक्ष और परम शरणदाता भगवान की शरण चाहती थीं, इसलिए उन्होंने विनम्रता से हाथ जोड़कर उनके निकट पहुँच गईं।