हालाँकि प्रौढ़ गोपियों को भी उतना ही दुःख हो रहा था और उनके आँसू बह रहे थे, किंतु उन्होंने बलपूर्वक कृष्ण की माता को रोक रखा था, जिनकी चेतना पूरी तरह से अपने पुत्र में लीन हो गई थी। ये गोपियाँ शवों की तरह खड़ी रहीं, अपनी आँखें कृष्ण के चेहरे पर टिकाए हुए, और बारी-बारी से व्रज के परम प्रिय कृष्ण की लीलाओं का वर्णन कर रही थीं।