अब यह धरती अत्यंत धन्य हो गई है क्योंकि आपने अपने चरणों से इसकी घास और झाड़ियों को, अपने नाखूनों से इसके वृक्षों और लताओं को स्पर्श किया है और आपने अपनी कृपालु दृष्टि से इसकी नदियों, पहाड़ों, पक्षियों और जानवरों को आशीर्वाद दिया है। इन सब से भी बढ़कर, आपने अपनी तरुण गोपियों को अपनी दोनों भुजाओं से आलिंगन किया है, जिस सुअवसर के लिए स्वयं लक्ष्मी जी लालायित रहती हैं।