महाराज परीक्षित ने पूछा: हे मुनि, ये जो भूतकाल में हुई घटनाएँ हैं, उन्हें वर्तमान में घटित होते हुए क्यों बताया गया? भगवान कृष्ण ने तो अघासुर को अपनी कौमार अवस्था में ही मार डाला था। तो फिर उनकी पौगंड अवस्था में ये बालक इन घटनाओं को अभी घटित होने की बात कैसे कह रहे हैं?