यावदौत्पातिकोऽरिष्टो व्रजं नाभिभवेदित: ।
तावद्बालानुपादाय यास्यामोऽन्यत्र सानुगा: ॥ २७ ॥
अनुवाद
ये सब उपद्रव एक अज्ञात राक्षस के कारण हो रहे हैं। इससे पहले कि वह दूसरा उपद्रव करने आए, यह हमारा कर्तव्य है कि हम तब तक बच्चों को लेकर कहीं और चले जाएँ जब तक ये उपद्रव बंद न हो जाएँ।