अहं हि पृष्टोऽर्यमणो भवद्भि-
राचक्ष आत्मावगमोऽत्र यावान् ।
नभ: पतन्त्यात्मसमं पतत्त्रिण-
स्तथा समं विष्णुगतिं विपश्चित: ॥ २३ ॥
अनुवाद
हे सूर्य के समान बलवान चमकने वाले ऋषियों, मैं अपनी जानकारी में जहाँ तक अच्छी तरह जानता हूँ, आपको विष्णु भगवान की दिव्य गतिविधियों के बारे में समझाने का प्रयास करूँगा। जिस तरह से पक्षी अपने ज्ञान और क्षमता के अनुसार उड़ते हैं, उसी तरह से ज्ञानवान भक्त भी अपनी अनुभूति के अनुसार भगवान के चमत्कारों का वर्णन करते हैं।