ब्रह्मकोपोत्थिताद् यस्तु तक्षकात्प्राणविप्लवात् ।
न सम्मुमोहोरुभयाद् भगवत्यर्पिताशय: ॥ २ ॥
अनुवाद
इसके अतिरिक्त, महाराज परीक्षित हर समय भगवान के प्रति समर्पित रहते थे, इसलिए ब्राह्मण बालक के क्रोध के कारण उन्हें काटने वाले उड़ते हुए सांप के डर से वे ना तो घबराये और ना ही अभिभूत हुए।