यत्तेजसा नृपशिरोऽङ्घ्रिमहन्मखार्थम्
आर्योऽनुजस्तव गजायुतसत्त्ववीर्य: ।
तेनाहृता: प्रमथनाथमखाय भूपा
यन्मोचितास्तदनयन्बलिमध्वरे ते ॥ ९ ॥
अनुवाद
आपके दस हज़ार हाथियों के बराबर शक्ति रखने वाले छोटे भाई ने भगवान की कृपा से जरासंध का वध किया, जिसके पैरों की पूजा अनेक राजा करते थे। ये सभी राजा जरासंध के महाभैरव यज्ञ में बलि चढ़ाए जाने के लिए लाए गए थे, लेकिन उन्हें छुड़ा लिया गया। बाद में उन्होंने आपका अधिपत्य स्वीकार कर लिया।