या यह कि तुम इसलिए खालीपन महसूस कर रहे हो कि तुमने अपने सबसे घनिष्ठ मित्र भगवान कृष्ण को खो दिया होगा? हे मेरे भाई अर्जुन, तुम इतने हताश होने का मुझे कोई और कारण नहीं दिखता।
इस प्रकार श्रीमद् भागवतम के स्कन्ध एक के अंतर्गत चौदहवाँ अध्याय समाप्त होता है ।