स एष लोके विख्यात: परीक्षिदिति यत्प्रभु: ।
पूर्वं दृष्टमनुध्यायन् परीक्षेत नरेष्विह ॥ ३० ॥
अनुवाद
इस प्रकार उनका पुत्र संसार में परीक्षित [परीक्षक] के नाम से मशहूर होगा, क्योंकि वह उस व्यक्ति की तलाश में सारे मनुष्यों की परीक्षा लेगा, जिसे उसने अपने जन्म के पहले देखा था। इस तरह वो लगातार उनके (भगवान्) का चिन्तन करता रहेगा।