जो बुद्धिमान व्यक्ति शुद्ध भक्तों की संगति से परमात्मा को समझ चुका है और भौतिक कुसंगति से अपने को छुड़ा चुका है, वह भगवान की कीर्ति सुनने से कभी नहीं चूकता; उसने चाहे उनके विषय में एक ही बार क्यों न सुना हो। तो भला, पाण्डव उनसे विरह कैसे सह पाते? क्योंकि वे उनसे घनिष्ठतापूर्वक सम्बन्धित थे, वे उन्हें प्रत्यक्ष अपने समक्ष देखते थे, उनके शरीर का स्पर्श करते थे, उनसे बातें करते थे और उन्हीं के साथ सोते, उठते-बैठते तथा भोजन करते थे।