तिर्यक योनि में जन्म लेने वाले पशु-पक्षियों में से कोई भी प्राणी यदि आपके प्रति भक्तिभाव से युक्त होकर अपने प्राणों का त्याग करता है, तो वह भी संतानक-लोकों में निवास करेगा। यह संतानकलोक ब्रह्मलोक के निकट है और ब्रह्मा के सत्य-संकल्पत्व आदि सभी उत्तम गुणों से युक्त है। आपके भक्तजन उसी संतानकलोक में निवास करेंगे।