लक्ष्मणेन च धर्मात्मन् भ्रात्रा त्वद्धितकारिणा।
मातृभिर्भ्रातृसहितं पश्यामोऽद्य वयं नृप॥ २०॥
अनुवाद
धर्मात्मन् नरेश! आपके भाई लक्ष्मण सदैव आपके हित में लगे रहने वाले हैं। आप इनके, भरत-शत्रुघ्न के तथा माताओं के साथ अब यहाँ आनन्दपूर्वक विराज रहे हैं और इस रूप में हमें आपका दर्शन हो रहा है, यह हमारा सौभाग्य है।