सुलभा: पुरुषा राजन् सततं प्रियवादिन:।
अप्रियस्य च पथ्यस्य वक्ता श्रोता च दुर्लभ:॥ २१॥
अनुवाद
राजन्! मीठी-मीठी बातें करने वाले लोग तो आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन जो बातें सुनने में अप्रिय हों परंतु परिणाम में हितकारी हों, ऐसी बातें कहने और सुनने वाले लोग विरले ही होते हैं।