यथा मधुकरस्तर्षात् काशपुष्पं पिबन्नपि।
रसमत्र न विन्देत तथानार्येषु सौहृदम्॥ १४॥
अनुवाद
जिस प्रकार भ्रमर प्यास बुझाने के लिए काश के फूल का रस पीता है, लेकिन उसे कोई रस नहीं मिलता, उसी प्रकार अनार्यों के साथ मित्रता करना किसी के लिए भी लाभदायक नहीं होता।