नेह किञ्चिन्मनुष्या वा राक्षसा: कामरूपिण:।
व्यपसर्पतु ते सीते भयं मत्त: समुत्थितम्॥ ४॥
अनुवाद
तुम यहाँ सुरक्षित हो। न कोई मनुष्य यहाँ आ सकता है और न ही कोई दूसरा राक्षस अपने इच्छानुसार रूप बदलकर आ सकता है। केवल मैं ही यहाँ आ सकता हूँ। लेकिन सीते! मुझसे तुम्हें जो डर लग रहा है, वह दूर होना चाहिए।