नेह पश्यामि लोकेऽन्यं यो मे प्रतिबलो भवेत्।
पश्य मे सुमहद्वीर्यमप्रतिद्वन्द्वमाहवे॥ १९॥
अनुवाद
इस संसार में मैं ऐसा कोई दूसरा पुरुष नहीं देखता जो मुझसे युद्ध में जीत सके। तुम मेरी उस महान वीरता को देखना जो युद्ध में किसी भी प्रतिद्वंद्वी का सामना कर सकती है।