स्त्रीरत्नमसि मैवं भू: कुरु गात्रेषु भूषणम्।
मां प्राप्य हि कथं वा स्यास्त्वमनर्हा सुविग्रहे॥ ११॥
अनुवाद
तुम स्त्रियों में रत्न हो। इस प्रकार मैले-कुचैले वस्त्र मत पहनो। अपने शरीर को आभूषणों से सजाओ। हे सुंदरी! मुझे पाकर भी तुम गहनों आदि से रहित कैसे रह सकती हो!