अतिकायोत्तमांगीं च तनुदीर्घशिरोधराम्।
ध्वस्तकेशीं तथाकेशीं केशकम्बलधारिणीम्॥ ६॥
अनुवाद
अतिविशाल शरीर और सिर वाली राक्षसियाँ थीं। कुछ की गर्दन पतली और लंबी थी। कुछ के बाल उड़े हुए थे और कुछ के माथे पर बाल ही नहीं थे। कुछ राक्षसियाँ अपने शरीर के बालों को ही कंबल बनाकर पहने हुए थीं।