यस्मात् तव भयं सौम्य पूर्वजात् पापकर्मण:।
स नेह वाली दुष्टात्मा न ते पश्याम्यहं भयम्॥ १६॥
अनुवाद
सौम्य, जिस पापकर्म करने वाले बड़े भाई से तुम्हें भय लग रहा है, वह दुष्टात्मा वाली यहाँ नहीं पहुँच सकती है; अतः मुझे तुम्हारे डर का कोई कारण नहीं दिखायी पड़ता।