स्वस्तिक नाम की कुछ नौकाएँ भी थीं, जिन्हें उनके ऊपर बने स्वस्तिक चिह्नों से पहचाना जा सकता था। इन नौकाओं पर बड़ी-बड़ी घंटियाँ लटकी हुई थीं और उन पर सोने और अन्य कीमती धातुओं से बने चित्र बने हुए थे, जो उन्हें और भी शानदार बना रहे थे। इन नौकाओं में नौका खेने के लिए बहुत सारे डंडे लगे हुए थे और कुशल नाविक उन्हें चलाने के लिए तैयार बैठे थे। ये सभी नौकाएँ बहुत मजबूत बनाई गई थीं।