भ्राता मे क्वावसद् रात्रौ क्व सीता क्व च लक्ष्मण:।
अस्वपच्छयने कस्मिन् किं भुक्त्वा गुह शंस मे॥ १३॥
अनुवाद
"गुह, उस दिन रात में मेरे भाई भगवान राम कहाँ ठहरे थे? माता सीता कहाँ थीं? और लक्ष्मण कहाँ रहे? उन्होंने क्या भोजन किया और किस प्रकार के बिछौने पर सोए? ये सब बातें मुझे विस्तार से बताओ।"