ऐलधान नामक गाँव पहुँचकर, भरत ने वहाँ बहने वाली नदी पार की। उसके बाद वे अपरपर्वत नामक जनपद में गए। वहाँ शिला नाम की एक नदी बहती थी, जो अपने अंदर पड़ी हुई किसी भी वस्तु को पत्थर में बदल देती थी। उसे पार करके, भरत ने आग्नेय दिशा में स्थित शल्यकर्षण देश की यात्रा की, जहाँ शरीर से काँटे निकालने में मदद करने वाली एक औषधि पाई जाती थी।