राघवन श्रीरघुनाथ जी ने राज्य में त्रिपथागामिनी दिव्य गंगा नदी के दर्शन किए, जो शीतल जल से भरी हुई थी। यह नदी निर्मल और शैवलों से रहित थी और बहुत ही मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। कई महर्षि इस नदी के किनारे निवास करते थे और इसका आशीर्वाद प्राप्त करते थे।