यदि गन्तुं कृता बुद्धिर्वनं मृगगजायुतम्।
अहं त्वानुगमिष्यामि वनमग्रे धनुर्धर:॥ ३॥
अनुवाद
यदि आपने जंगली जानवरों और हाथियों से भरे जंगल में जाने का निश्चय कर लिया है तो मैं भी आपका अनुसरण करूँगा। मैं आगे-आगे चलूँगा और अपने हाथ में धनुष लेकर आपकी रक्षा करूँगा।