एवं कुरुष्व सौमित्रे मत्कृते रघुनन्दन।
अस्माभिर्विप्रहीणाया मातुर्नो न भवेत् सुखम्॥ १७॥
अनुवाद
हे रघुकुल को आनन्दित करने वाले सुमित्रा कुमार! तुम मेरे लिए ऐसा ही करो, क्योंकि तुमसे दूर हमारी माँ को कभी सुख नहीं मिलेगा। वह हमेशा हमारी चिंता में डूबी रहेगी।