तेषामञ्जलिपद्मानि प्रगृहीतानि सर्वश:।
प्रतिगृह्याब्रवीद् राजा तेभ्य: प्रियहितं वच:॥ १॥
अनुवाद
सभासदों ने अपनी कमलपुष्प के आकार वाली अंजलियों को सिर से लगाकर राजा दशरथ के प्रस्ताव का समर्थन किया। तब राजा दशरथ ने उनकी पद्माञ्जलि स्वीकार करके उनसे प्रिय और हितकारी वचन बोले।