हरामि वीर्याद् दु:खं ते तम: सूर्य इवोदित:।
देवी पश्यतु मे वीर्यं राघवश्चैव पश्यतु॥ १८॥
अनुवाद
हे रघुनाथ जी, इस समय आप और अन्य सभी लोग मेरे पराक्रम का दर्शन करें। जैसे सूर्य निकलने पर अंधकार का नाश हो जाता है, उसी प्रकार मैं भी अपनी शक्ति से आपके सभी दुखों का अंत कर दूंगा।