तत्र मे याचितो राजा भरतस्याभिषेचनम्।
गमनं दण्डकारण्ये तव चाद्यैव राघव॥ ३३॥
अनुवाद
राघव! उनमें से एक वर के रूप में, मैंने महाराज से अनुरोध किया है कि भरत का राज्याभिषेक किया जाए और दूसरा वर मैंने यह माँगा है कि आज ही तुम्हें दंडकारण्य में भेज दिया जाए।