वर्षा के समय में चाँदनी की रात भी सुहावनी नहीं लगती, उसी प्रकार आँसुओं से भीगी हुई अयोध्या भी खूबसूरत नहीं लग रही है। अब कब मेरे भाई अयोध्या में आएँगे और अपने आने से सभी के दिलों को खुश कर देंगे, जैसे गर्मियों के मौसम में दिखने वाले बादल खुशी लाते हैं।