सहसा युद्धशौण्डेन हयारोहेण वाहिताम्।
निहतां प्रतिसैन्येन वडवामिव पातिताम्॥ १७॥
अनुवाद
युद्धभूमि में जिस घोड़ी पर एक कुशल घुड़सवार सवार हो और उसे दुश्मन की सेना अचानक मार गिरा दे, ऐसी घोड़ी की स्थिति उस समय अयोध्या की थी (कैकेयी की साजिश के कारण उसके शासक राजा का स्वर्गवास हो गया था और युवराज को वनवास जाना पड़ा था)।