तेनाजय्येन मुख्येन राघवेण महात्मना।
शपे ते जीवनार्हेण ब्रूहि यन्मनसेप्सितम्॥ ६॥
अनुवाद
तेरा कल्याण हो। तेरे द्वारा जिस महात्मा श्रीराम की शपथ ली गई है, वे अत्यंत पूजनीय हैं और उन्हें जीतना किसी के लिए भी असंभव है। मैं तुम्हारे मन की इच्छा को पूर्ण करूँगा। इसलिए, तुम मन की जो भी इच्छा रखते हो, उसे मुझे बताओ।