बलमात्मनि पश्यन्ती न विशङ्कितुमर्हसि।
करिष्यामि तव प्रीतिं सुकृतेनापि ते शपे॥ १०॥
अनुवाद
तुम्हें अपनी शक्ति को देखते हुए भी मुझ पर संदेह नहीं करना चाहिए। मैं अपने पुण्य कर्मों की शपथ लेकर प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं तुम्हारे प्रिय कार्य को अवश्य पूरा करूँगा।