अथ राज्ञो बभूवैव वृद्धस्य चिरजीविन:।
प्रीतिरेषा कथं रामो राजा स्यान्मयि जीवति॥ ३६॥
अनुवाद
राजा दशरथ, जो वृद्ध थे और दीर्घायु थे, उनके हृदय में चिन्ता उत्पन्न हुई कि किस प्रकार मेरे रहते हुए ही श्रीरामचंद्र जी राजा बन जाएँ और उनके राज्याभिषेक से प्राप्त होने वाले इस आनंद को मैं कैसे प्राप्त करूँ।